आईजीएमसी का मेडिसिन और गर्भवती के संक्रमित पाए जाने पर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का गायनी वार्ड सील
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/बिलासपुर/चंबा/हमीरपुर/कांगड़ा/किन्नौर/कुल्लू/मंडी/सिरमौर/सोलन/ऊना। प्रदेश में कोरोना संक्रण के मामलों में हर दिन हो रही बढ़ोतरी चिंताजनक है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रण के मामलों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए आज सबसे उच्चतम रिकार्ड पर पंहुच गया है। वीरवार को प्रदेश के 11 जिलों से रिकार्डतोड़ 180 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल्लू जिला में भी सभी पिछले रिकार्ड आज टूटे हैं। आज जिला कुल्लू में रिकार्ड 69 मामले सामने आए हैं। शिमला में नौ, मंडी 14, हमीरपुर 19, किन्नौर 10, चंबा 13, कांगड़ा दो, बिलासपुर सात, सिरमौर में नौ, सोलन में 10 और ऊना में 18 मामले आए हैं। इसी के साथ आज सात जिलों से 73 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा बीस लोग बिलासपुर से, कांगड़ा से 12, मंडी व ऊना से 11-11, शिमला से आठ, कुल्लू से सात और हमीरपुर से चार मरीज आज ठीक हुए हैं।
आज शिमला में मुख्यमंत्री के साथ कांगड़ा और ऊना दौरे के दौरान सुरक्षा में तैनात एस्कॉर्ट वाहन के चालक, कांस्टेबल और तीन अन्य पुलिस कर्मी संक्रमित निकले हैं। सीएम की सुरक्षा में तैनात दोनों कर्मियों में ऊना से लौटने के बाद शिमला में कोरोना के लक्षण मिले थे। उन्हें शिमला के रिपन अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां टेस्ट के दौरान दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सीएम की सुरक्षा में तैनात संक्रमितों में संपर्क में आए 14 कर्मियों को संस्थागत क्वारंटीन कर दिया गया है। प्राइमरी कांटेक्ट में आए चार लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। रात को आई रिपोर्ट में सीएम की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसा तीसरी बार हुआ है जब मुख्यमंत्री कार्यालय या उनके स्टाफ के कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम के भी दो बार कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इस बार पॉजिटिव आए कर्मचारी मुख्यमंत्री के प्राइमरी कांटेक्ट में शामिल नहीं हैं, इसलिए उनके सैंपल नहीं लिए गए हैं। सेकेंडरी कांटेक्ट वालों के पॉजिटिव आने की स्थिति में इसकी जरूरत पड़ सकती है।
ख्यमंत्री का पीएसओ और एस्कार्ट का चालक कांगड़ा दौरे के दौरान उनके साथ रहे हैं। अभी तक इनकी कोई ट्रेसिग हिस्ट्री नहीं मिली है। पता लगाया जा रहा है कि दोनों किस तरह संक्रमित हुए हैं। इन दोनों कर्मचारियों के संपर्क में आने वालों का भी पता लगाया जा रहा है। सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री का सैंपल कोरोना जांच के लिए नहीं लिया गया है।
जिला निगरानी अफसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री काफिले की सभी गाड़ियों को सैनिटाइज किया गया और सुरक्षा में तैनात कर्मियों को भी बदला गया है।
यह भी पढ़ें: महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाली शशि मल्होत्रा बनी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सह-प्रवक्ता
बुधवार को कोरोना के जो मामले सामने आए थे, उनमें पालमपुर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजीव सोनी भी शामिल हैं। सोनी के संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे कांगड़ा जिले में हड़कंप मच गया है, क्योंकि वह पालमपुर और बैजनाथ आदि क्षेत्रों में सीएम दौरे के दौरान साथ घूमे थे। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के मेडिसन वार्ड में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला सामने आया है। लिहाजा मेडिसिन यूनिट (1-4) के वार्ड को सील कर यहां दाखिल 41 मरीजों को ई ब्लॉक स्थित आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। वहीं रोहड़ू में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। कोटखाई मे जम्मू से आया एक मजदूर कोरोना संक्रमित निकला है। मजदूर होम क्वांरटीन था। उपमंडल ठियोग के खंड विकास कार्यालय का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव आया है। किन्नौर जिले में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जिनमें 6 महिलाएं और 4 पुरूष शामिल हैं। इनकी उम्र 14 से 84 वर्ष के बीच बताई जा रही है। ये सभी कोरोना संक्रमित 10 अगस्त को यांगपा फर्स्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए दंपती के प्राथमिक संर्पक में आए थे और ये सभी उनके करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
सोलन में भी दस नए मामले आए हैं। इनमें सात बद्दी, एएनसी बद्दी एक मामला और निजी यूनिवर्सिटी से आया है। चंबा जिले में 12 और बिलासपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है।बिलासपुर में जिले में गुरुवार को 12 लोग ठीक हो गए हैं। मंडी में 14 और सिरमौर में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंडी जिला में आज आए कोरोना संक्रमण के 14 पॉजिटिव मामलों में से 5 को होम आइसोलेशन में रखा गया है, अन्य को संबंधित कोविड केयर केंद्रों में शिफ्ट किया गया है । इस तरह पॉजिटिव मामलों में मरीजों के होम आइसोलेशन का आंकड़ा 15 हो गया है, जिनमें से तीन लोग ठीक हो चुके हैं, 12 अभी एक्टिव केस हैं।
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का गायनी वार्ड सील कर दिया है। बीते दिन गर्भवती महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यह फैसला लिया गया है। कांगड़ा में भी दो नए मामले आए हैं। दोनों बिहार के मजदूर हैं। कुल्लू में बागवानी से संबंधित कार्यों लिए लाए गए 30 मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए लोग बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के रहने वाले हैं और बंदरोल में क्वारंटीन थे। डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
जिला में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 13 मामले सामने आए, जबकि 4 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे। इनमें भोरंज के गांव कसयाना का 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वह 4 अगस्त को बद्दी से आया था। बगवाड़ा क्षेत्र के गांव दारीं की 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट प्राथमिक संपर्क के कारण पाॅजीटिव आई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: हिमाचल में कोरोना मामलों में बना नया रिकार्ड, 11 जिलों से आए रिकार्ड 180 मामले
31 जुलाई को बाइक पर राजस्थान से आए भोरंज के गांव चंबोह का 21 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। 6 अगस्त को बिहार से बिझड़ी पहुंचे 35, 22 और 18 वर्षीय तीन लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। 6 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश से लौटा जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव सनकर का 30 वर्षीय व्यक्ति, 4 अगस्त को लुधियाणा से आया गांव कुठारली डाकघर करौर का 35 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है, जलाड़ी की 48 वर्षीय महिला प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित पाई गई है। 6 अगस्त को लुधियाणा से आया गांव पनेह अतरू डाकघर करोट का 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है और गांव गाभा डाकघर थाना बजूरी की 62 वर्षीय महिला की रिपोर्ट प्राथमिक संपर्क के कारण पाॅजीटिव निकली है।
हमीरपुर तहसील के गांव मसयाणा का 50 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई, जबकि 2 अगस्त को नागालैंड से लौटा बोहनी क्षेत्र के गांव गुडवीं का 41 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन सभी 13 लोगों को कोविड केयर संेटर में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वीरवार को ठीक हुए लोगों में हमीरपुर तहसील के गांव सियूणी की 22 वर्षीय युवती, भोरंज के गांव जंदल डाकघर हिम्मर का 20 वर्षीय युवक, नादौन के गांव दुधाना का 39 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर के वार्ड नंबर 2 का 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। ठीक हुए लोगों को घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3816 पहुंच गया है। 1328 सक्रिय मामले हैं। 2435 मरीज ठीक हो गए हैं। वीरवार को 73 और मरीज ठीक हो गए हैं। प्रदेस में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। 34 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।