आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। आने वाले दिनों में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन लॉज के नाम से जाना जा सकता है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज का नाम बदलकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन लॉज बनाने पर विचार किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए निदेशक भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के निदेशकप्रो. मकरंद आर. परांजपे ने बताया कि वर्ष 1951 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण ने इस स्थान को शोध के लिए चुना था इसलिए स्थान का नाम उनके नाम पर रखने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुराने भवनों का भारतीयकरण करने की ओर कदम है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: हिमाचल में कोरोना मामलों में बना नया रिकार्ड, 11 जिलों से आए रिकार्ड 180 मामले
इसके अलावा स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर विभिन्न भवनों का नाम रखे जाने पर विचार किया जा रहा है। परांजपे ने बताया कि उत्तर पूर्व के कई ऐसे सेनानी है जिन्हें लोग नहीं पहचानते, उनके नाम पर भवनों का नामकरण पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा लाइब्रेरी का नाम राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिमचंद्र चटर्जी के नाम पर करने का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि भारत की एकता और अखंडता को और अधिक सशक्त करने की ओर यह कदम उठाया जा रहा है।