पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अचानक अंतरराष्ट्रीय किक्रेट को कहा अलविदा

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी  ने अचानक अंतरराष्ट्रीय किक्रेट को अलविदा कह दिया है। उन्‍होंने आर्मी अंदाज में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की। धोनी ने अपने पूरे सफर का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि शाम 7 बजकर 29 मिनट से उन्‍हें रिटायर माना जाए। धोनी शुक्रवार को ही आईपीएल के लिए चेन्‍नई पहुंचे थे और शनिवार को वह जिम में भी नजर आए थे।

यह भी पढ़ें:  

पिछले साल इंग्‍लैंड में हुए वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर थे. उन्‍होंने उस दौरान घरेलू मैच भी नहीं खेले थे और आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने चले गए थे। हालांकि माना जा रहा था कि वह टी-20 वर्ल्‍ड कप में नजर आएंगे,  मगर कोरोना वायरस के कारण ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले आईपीएल को टाल दिया गया, जिसके बाद उनके भविष्‍य पर अटकलें तेज होने लगी थी।

धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है, मगर वह आईपीएल खेलते रहेंगे।  कुछ दिन पहले ही चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सीईओ ने कहा था कि धोनी आईपीएल 2020 और 2021 आईपीएल खेलते रहेंगे और जहां तक होगा 2022 में भी नजर आएंगे।