दीवान राजा
आनी। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप,संगठन मंत्री पवन राणा व शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद प्रदेश कार्यकारिणी, जिला संयोजकों व मण्डल संयोजकों की घोषणा की।
जिसमें आनी उपमंडल की ग्राम पंचायत रोपा के एडवोकेट कांशी राम कश्यप को आनी मण्डल में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक की ज़िम्मेदारी दी गई है ।
कांशी राम कश्यप क्षेत्र के एक समाजसेवक है और प्रदेश के लिए कानून एवं कानूनी मामलों के विभाग में कार्यकारी सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।
कांशी राम कश्यप ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप,संगठन मंत्री पवन राणा,प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राजपाल सिंह,किसान मोर्चा के महामंत्री व एपीएमसी अध्यक्ष अमर ठाकुर,विधायक किशोरी लाल सागर,मण्डल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व समेत तमाम कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है ।
उन्होंने कहा कि वह नई मिली ज़िम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे व पार्टी को मज़बूती प्रदान करने के लिए सभी के साथ मिलकर काम करेंगे ।











