आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/चंबा। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रणम के कारण दूसीर मौत दर्ज की गई है। यह मौत जिला चंबा में हुई है। इस मौत के साथ जिला में चौथी मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है जबकि प्रदेश की यह 30वीं मौत है। इससे पहले सुबह ही जिला कांगड़ा से एक 45 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत का शिकार हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला चंबा में एक 62 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट लिया गया था। रिपोर्ट आने से पहले ही व्यक्ति अमृतसर चला गया था जहां बुधवार को ही उसकी मौत हो गई है।
अभी तक प्रदेश के जिला मंडी में सर्वाधिक सात मौतें दर्ज की जा चुकी है। पिछले कल सोलन में भी छठी मौत हो चुकी है। इसी के साथ कांगड़ा में छह, हमीरपुर में चार, चंबा में 3, शिमला में दो और सिरमौर में एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाई है। इसी माह मरने वालों की संख्य 18 पर पंहुच गई है।