आनी: भारी बारिश ने मचाया कहर,  ग्राम पंचायत बुछैर में नदी-नाले उफ़ान पर 

भारी बारिश ने मचाया कहर
भारी बारिश ने मचाया कहर
दीवान राजा 
आनी। उपमंडल की ग्राम पंचायत बुछैर में बुधवार देर शाम को बारिश ने कहर बरपाया । क्षेत्र में हुई भारी बारिश से नदी-नाले पूरी तरह से उफ़ान पर रहे ।  बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है । आनी मुख्यालय से लगभग बारह किमी दूर बुछैर के सँवासर नाले ने भी विशाल रूप धारण किया जिससे सारा मलबा मकान के साथ सड़क और आ गिरा ।
ग्राम पंचायत बुछैर में नदी-नाले उफ़ान पर
ग्राम पंचायत बुछैर में नदी-नाले उफ़ान पर
वार्ड पंच श्याम ने जानकारी दी कि क्षेत्र में बुधवार शाम 4 बजे के बाद भारी बारिश ने कहर बरपाया जिससे नदी-नाले उफ़ान पर रहे । उन्होंने कहा कि नालों में कई पेड़-पौधें बह गए । उन्होंने कहा कि सड़क पर भारी मलबा आने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ जिससे लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । गनीमत ये रही की इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।
हालांकि आनी के कुछ क्षेत्रों में बारिश ने कहर बरपाया जबकि अन्य जगहों पर बादल ही छाए रहे व हल्की बारिश हुई ।
Ads