खोबड़ा को कंटेनमेंट जोन और आनी बाजार को बफर जोन बनाने की सिफारिश
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। आनी में कोरोना के 10 मामले आने के बाद सभी सरकारी कार्यालय 24 घंटे के लिए पब्लिक डीलिंग के लिए बंद रहेंगे। एसडीएम आनी चेत सिंह ने ये बात कहते हुए कहा है कि एहतियात के तौर पर प्रशासन ने ये फैसला लिया है। उनका कहना है कि बीते सप्ताह खोबड़ा निवासी 57 वर्षीय बुजुर्ग के आईजीएमसी में कोरोना पॉजीटिव ने के बाद उनके प्राथमिक संपर्क के 22 कोरोना सेंपल लिए गए थे, इसमें से 10 कोरोना सेंपल पॉजीटिव पाए गए हैं। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी को खोबड़ा को कंटेनमेंट जोन बनाने और आनी बाजार को बफर जोन बनाने की सिफारिश की गई है।
एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि एहतियात बरतें, घबराएं नहीं, अफवाह न फैलाएं और प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन स्थिती से निपटने की कार्रवाई में जुटा हुआ है। उनका कहना है कि कोरोना पॉजीटिव के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। इस संबंध में एहतियातन सभी कदम उठाए जा रहे हैं। पॉजीटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। एसडीएम चेत सिंह ने कहा है कि आज आनी में दवाइयों की दुकानों के अलावा कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी। यातायात व्यवस्था पहले की तरह ही चालू है। बैंक और पोस्ट ऑफिस खुले तो रहेंगे लेकिन लोग बहुत आवश्यक कार्य के चलते ही बैंक या पोस्ट ऑफिस आएं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना की सेंपलिंग जारी है। एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग अति आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें। सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें और मास्क पहनें। अनावश्यक भीड़ भाड़ में न जाएं और न ही ऐसा माहौल बनाएं।