आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल में कोरोना से 34वीं मौत हो गई हैं। जिला सिरमौर में नाहन के रहने वाले 68 वर्षीय बुजुर्ग ने सोमवार को आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि मरीज का बीते दिनों किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और यह मरीज निमोनिया की बीमारी से भी ग्रसित था। 26 अगस्त को स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते बुजुर्ग को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। प्रदेश में कोरोना से अब तक 34 लोगों की जान गई है। अंतिम संस्कार नाहन में किया जाएगा।