आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा। लद्दाख में शहीद हुए जिला कांगड़ा के मेजर दीक्षांत थापा को उनके पैतृक गांव बाड़ी में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम संस्कार में हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। जबकि अपने बड़ेे बेटे के शव को देख मां का रो-रोकर बूरा हाल हो गया और वह बेसुध हो गई।
शहीद मेजर दीक्षांत थापा की ड्यूटी लद्दाख में थी। उनकी पार्थिव देह हवाई जहाज से मंगलवार सुबह पठानकोट पहुंची और यहां पर शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।