आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा। देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताते हुए सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि, पूर्व राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का देहावसान एक युग की समाप्ति है। सरवीण चौधरी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में विराट कद हासिल करने वाले प्रणब मुखर्जी ने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्हें हमेशा ही एक विद्वान, एक राजनीतिज्ञ के रूप में समाज के सभी वर्गों द्वारा सराहा जाता रहेगा ।