दीवान राजा
आनी। गांवों के विकास के लिए पंचायतें ग्रामीण स्तर की पहली इकाई होती है । ग्रामीण क्षेत्रों की तरक्की के लिए सरकारें अपनी तमाम योजनाएं पंचायतों के माध्यम से चलाती है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सकें ।
गांवों का कायाकल्प करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें लाखों ,करोड़ों का बजट भी पंचायतों को ज़ारी करती है ।
आदर्श ग्राम पंचायतों की जैसी परिकल्पना की गई थी उसके अनुरूप जिला मंडी के करसोग विकास खण्ड की ग्राम पंचायत महोग खरी उतर रही है ।
ग्राम पंचायत महोग के युवा व कर्मठ प्रधान रूप लाल ठाकुर ने पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्य करके अपनी एक अलग पहचान कायम की है ।
जिसमें पंचायत घर का निर्माण एक अनूठा उदाहरण है । प्रधान रूप लाल ठाकुर ने ग्रामीणों के लिए दो मंज़िला भव्य पंचायत घर का तोहफ़ा प्रदान किया है । बता दें,पिछले वर्ष शुरू किए पंचायत घर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसमें एक सुंदर प्रधान ,सचिव का ऑफिस समेत बैठक कक्ष समेत पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम पंचायत के लोगों के लिए अलग अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है । पंचायत घर में अतिथियों के ठहरने समेत पंचायत सचिव वव चौकीदार के ठहरने के लिए सुंदर व्यवस्था की गई है । पंचायत के वाशरूम में गीज़र की व्यवस्था भी गई है ।
प्रधान रूप लाल ठाकुर ने सात लाख रुपये खर्च करके इस पंचायत घर को आधुनिक रूप दिया है । पंचायत घर में सारे कामकाज भी ऑनलाइन किये जाते हैं ।
बता दें,ग्राम पंचायत महोग में लगभग बाईस सौ जनसंख्या है जिसमें 92 परिवार बीपीएल परिवार से सम्बंधित है।
पंचायत प्रधान के मुताबिक बीपीएल परिवारों को मकान निर्माण के लिए धनराशि वितरित करने के अलावा,150 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन व 125 गृहणी योजना के तहत सिलेंडर गैस भी सरकार से दिलाने में अहम भूमिका निभाई है ।

प्रधान रूप लाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत के तहत मनरेगा योजना के तहत शवाड़ के साथ एक पुल का भी निर्माण कार्य चला है जो 7 लाख रुपये की लागत से क्षेत्रवासियों को जल्द समर्पित किया जाएगा। वहीं,पंचायत में महिला मंडलों के लिए भवनों का निर्माण भी किया गया है ताकि महिलाएं अपनी सभी गतिविधियों को अंजाम दे सके ।
पंचायत प्रधान के अथक प्रयासों से पंचायत क्षेत्र में 15 किमी नई सड़कों का निर्माण भी किया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी सुविधा मिली है।
वहीं,पंचायत क्षेत्र के अधिक आवाजाही वाले स्थानों में सार्वजनिक शौचालयों का भी निर्माण किया गया है।
युवा प्रधान रूप लाल ठाकुर ने कहा कि समस्त पंचायत प्रतिनिधियों समेत आमजनों के सहयोग से निरन्तर विकास कार्य ज़ारी है।