सिरिगढ़ क्षेत्र के लिए जल्द बहाल होगी पेयजल आपूर्ति-नरेंद्र नेगी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। सिरिगढ़ क्षेत्र के कई गाँवों की  प्यास बुझाने बाली गाड़ा घरट  पेयजल योजना की लाईन कंडागई  सौर सड़क के निर्माण के कारण काथला नाला के पास पत्थर व मलवा गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है,जिससे  दर्जनों गांव की पेयजल आपुर्ति ठप्प होने से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।विभाग जब जब भी इस लाइन को ठीक करने की कोशिश करता है ,तो सड़क निर्माण के मलवे से पेयजल लाईन पुनः क्षतिग्रस्त हो जाती है, ऐसे में सिरिगढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांव पिछले करीब दो सप्ताह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।

Ads

लोगों  के लिए यह समस्या काफी परेशानी का सबब बनी हुई है, जिसको लेकर लोगों में जल शक्ति विभाग, तथा लोक निर्माण विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है।ग्रामीणों का रोष है कि सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप होने के कारण दलाश में बनाये गए कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों और अस्पताल प्रशासन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल शक्ति मण्डल आनी के अधिशाषी अभियंता ई आरके कौंडल का कहना है कि कंडागई से सौर सड़क के निर्माण में सम्बन्धी ठेकेदार द्वारा कटिंग का जो पत्थर व  मलवा फेंका जा रहा है,उससे विभाग की तीन तीन पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त हो रही हैं, विभाग के फिटर जब जब भी पाईप लाईन को जोडते हैं ,तो सड़क निर्माण के मलवे से लाइन पुनः क्षतिग्रस्त हो रही है।

हालांकि विभाग ने इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मामला भी दर्ज किया और पेयजल लाइन की क्षति का नोटिस भी थमाया है,बाबजूद इसके विभाग क्षतिग्रस्त लाइन को  तेजी से ठीक कर पेयजल  आपूर्ति को जल्द वहाल करने में जुटा है। मौके पर मौजूद जल शक्ति विभाग उपमण्डल दलाश के सहायक अभियंता ई ,नरेंद्र नेगी का कहना है कि काथला नाला के पास सड़क निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को ठीक करने का कार्य विभह द्वारा युद्घस्तर पर करवाया जा रहा है।उन्होंने भरोसा जताया कि शुक्रवार तक पेयजल आपूर्ति को हर सूरत में वहाल कर दिया जाएगा।