आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में बुधवार को भी कोरोना से एक और महिला की मौत हो गई। जिला कुल्लू के कटराई की रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में दम तोड़ दिया। मृतक महिला कोरोना रिपोर्ट 19 सिंतबर को पाॅजिटिव आई थी। 20 सितंबर को महिला को जिला कुल्लू से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। इस तरह से प्रदेश में कोरोना से अब तक 180 लोगों की मौत हो गई है तथा एक्टिव केस 3372 हो गए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14750 पहुंच गया है।
वहीं जिला में बुधवार को दो लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। आरटी पीसीआर टैस्ट में इनकी पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए लोगों में नादौन उपमंडल के गांव मानपुल में बरेली से आया 24 वर्षीय युवक शामिल है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति से प्राथमिक संपर्क के कारण गलोड़ के बाड़ी क्षेत्र के गांव डलयाहू की 36 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन दोनों लोगों को पहले से ही गृह संगरोध में रखा गया था।