प्रधानाचार्य की रिकॉड पदोन्नति पर अध्यापक संघ ने किया शिक्षामंत्री एवं शिक्षा सचिव का धन्यवाद

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान एवम उनकी समस्त कार्यकारिणी ने रिकॉड 530 प्रधानाचार्य की पदोन्नति पर शिक्षामंत्री और शिक्षसचिव एवम उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया है । वीरेंद्र चौहान ने कहा कि इससे पहले कभी भी ऐसा नही हुआ कि 2 दिन में ही मंत्री के ऑफिस से फ़ाइल निकली हो और 2 दिन में सचिव शिक्षा के ऑफिस से आर्डर रिलीज हुए हो।

शिक्षामंत्री का पूरा स्टाफ रविवार को भी काम करता रहा और सचिवशिक्षा के कार्यालय में भी देर रात तक काम चलता रहा जिसके परिणाम स्वरूप रिकॉड टाइम में इतनी सारी पदोन्नति संभव हो सकी। उन्होनें कहा कि शिक्षामंत्री ने दो दिन में लिस्ट अनुमोदित करने का आश्वासन दिया जिसे उन्होंने पूरा कर एक शिक्षक हितेषी होने का परिचय दिया है।जिससे पूरा शिक्षक समाज खुश है।
संघ ने मांग की हैं कि इसी तरह मुख्याध्यापकों, प्रवक्ताओं एवम टीजीटी की पदोन्नति सूची भी 15 दिनों में जारी करे।