रोपा के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली कंडानाल सड़क की हालत खस्ता, लोग बेहद परेशान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। विकास खण्ड आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोपा के दर्जनों गांव को सड़क सुबिधा से जोड़ने बाली सड़क, कंडानाल से फरबोग की हालत दयनीय होने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं।क्षेत्र के समाजसेवी एडवोकेट कांशी राम कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2/435 किमी लम्बी बनी इस सड़क की हालत वर्तमान में बहुत की खस्ताहाल है।सड़क पर गड्ढों के कारण ,वाहन चालकों को वाहन चलाना खतरनाक हो गया है।जबकि छोटे वाहनों को कहीं जगह पर धक्के देकर आगे निकालना पड़ता है।जबकि परिवहन रूट की बस चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बाबजूद इसके लोक निर्माण विभाग इस सड़क की दशा को सुधारने और इसे पक्का करने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।एडवोकेट कांशीराम कश्यप का कहना है कि सड़क पर न तो सेफ्टी के लिए पैराफिट लगाए गए हैं, और न ही सही डंगे लगाए गए हैं,जिससे बड़े वाहन चालकों को कई जगहों पर वाहन बड़ी साबधानी से चलाने पड़ते हैं।

कश्यप का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत  बनी इस सड़क को पक्का करने, नालियां, कलवट व डंगों का निर्माण करने के लिए विभाग द्वारा इसके टेंडर लगाकर, कार्य ठेकेदार को  वर्ष 2017 में अवार्ड कर दिया गया,मगर तीन साल बीत जाने के बाबजूद इस सड़क पर अभी तक जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है,, जिससे सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है।समाजसेवी एडवोकेट कांशीराम कश्यप का कहना है कि सड़क की समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने लोक निर्माण विभाग को भी कई बार अवगत करवाया। मगर समस्या का फिलहाल कोई हल नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों में विभाग व ठेकेदार के प्रति बेहद रोष व्याप्त है।
इस बारे में लोक निर्माण उपमण्डल आनी के सहायक अभियंता  ई, केएल सुमन ने बताया कि कंडानाल से फरबोग को पक्का करने का टेंडर  जिस ठेकेदार को अवार्ड हुआ है,उसे विभाग द्वारा कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
Ads