आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ जेईई, नीट और अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी एवं विद्यार्थियों के सही मार्गदर्शन के लिए उपायुक्त हरिकेश मीणा द्वारा किए गए विशेष प्रयासों के सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। उपायुक्त की विशेष पहल पर जिला के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में आरंभ किया गया कायाकल्प कार्यक्रम काफी कामयाब हो रहा है। कायाकल्प कार्यक्रम से निखरे जिला के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम लाने के बाद अब इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में भी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं।
जिला के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों के 8 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा पास की है। इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के चार विद्यार्थी वंश सिंह, खुशबू, अखिल शर्मा और साहिल कुमार, ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर का तन्मय, हिम अकादमी स्कूल हमीरपुर के अनमोल और साकेत तथा सुपर मैगनेट स्कूल की ज्योति धीमान शामिल है। जेईई एडवांस परीक्षा पास करने के बाद इन विद्यार्थियों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश मिलेगा।
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ इंजीनियरिंग और मेडिकल की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं मार्गदर्शन के लिए जिला के स्कूलों में कायाकल्प कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कूल में ही बेहतर पाठ्य सामग्री एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। विशेषकर, ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से काफी सुविधा हो रही है तथा वे महंगे कोचिंग संस्थानों के बजाय अपने स्कूल व घर में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने में सक्षम हो रहे हैं। हरिकेश मीणा ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में कोरोना संकट के बावजूद कायाकल्प कार्यक्रम के विस्तार की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, ताकि जिला के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन सुनिश्चित हो सके।