आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। परिवहन बहुउद्देश्यीय सहायकों की भर्ती हेतु 18 अक्तूबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर होने वाली लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम का हमीरपुर डिपो अपने कई रूटों पर बसें चलाएगा। 18 अक्तूबर को विभिन्न रूटों पर चलने वाले बसों की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि हमीरपुर-अवाहदेवी रूट पर सुबह 6:15 बजे, हमीरपुर-ऊना 8 बजे और हमीरपुर-बद्दी रूट पर सुबह 7:30 बजे बस चलेगी।
यह भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/special-china-formulated-hybrid-decarbonization-strategy/
इनके अलावा हमीरपुर-मंडी दोपहर 1:30 बजे, हमीरपुर-शिमला सुबह 6 बजे, जाहू-हमीरपुर 6:30 बजे, घोड़ीघबीरी-हमीरपुर 6:30 बजे, समताना-हमीरपुर 7 बजे, धनेटा-रंगस-हमीरपुर 7:20 बजे, धनेटा-गलोड़-हमीरपुर 7:15 बजे, हमीरपुर-टौणी देवी-कक्कड़ 7 बजे, बडैहर-हमीरपुर 7:30 बजे, लदरौर-मनोह-ताल-हमीरपुर 7:15 बजे, ब्याड़-सलौणी-हमीरपुर 7 बजे, संधोल-सुजानपुर-हमीरपुर 7:50 बजे, बस्सी-हमीरपुर 7:30 बजे, हमीरपुर-सुजानपुर 8:15 बजे, दखयोड़ा-हमीरपुर 7:30 बजे, सुजानपुर-चौरी-हमीरपुर 7 बजे, हमीरपुर-सुजानपुर 7 बजे, धैल-चौरी-कोट-हमीरपुर 7:45 बजे, मतरोह-हमीरपुर 8 बजे, हमीरपुर-ककडय़ार-सुजानपुर-हमीरपु
विवेक लखनपाल ने बताया कि हमीरपुर-चंडीगढ़ बस सुबह 4:45 बजे, हमीरपुर-धनेटा-चंडीगढ़ 6:40 बजे, हमीरपुर-नादौन-जालंधर 5:50 बजे और हमीरपुर-नादौन-होशियारपुर बस सुबह 8:25 बजे चलेगी। इसके अलावा डिपो के चार लंबे रूटों पर बस सेवाएं शुक्रवार से आरंभ हो जाएंगी। इन रूटों की जानकारी देते हुए विवेक लखनपाल ने बताया कि हमीरपुर-भोटा-चंडीगढ़ रूट पर सुबह 8:06 बजे बस चलेगी और यही बस चंडीगढ़ से दोपहर 1:58 बजे वापस हमीरपुर के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार हमीरपुर-नादौन-लुधियाणा रूट की बस सुबह 10 बजे हमीरपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:15 बजे लुधियाणा से हमीरपुर के लिए रवाना होगी। हमीरपुर-नादौन-जालंधर बस दोपहर 12:40 बजे हमीरपुर से चलेगी और रात 10:30 बजे जालंधर से वापसी यात्रा शुरू करेगी। धर्मपुर-हमीरपुर-पठानकोट बस सेवा शाम को 5:15 बजे धर्मपुर से तथा रात 8:20 बजे हमीरपुर से निकलेगी। इसका पठानकोट से वापस आने का समय अगले दिन की रात 10:30 बजे रहेगा।