संचेतना अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग करेगा स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू । ‘संचेतना’ अभियान की नगर परिषद कुल्लू परिक्षेत्र में आज से व्यवहारिक शुरूआत की जा रही है। कोविड-19 के खतरे को कम करने के उद्देश्य से कुल्लू के लिए संचेतना का शुभारंभ हाल ही में किया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि आरंभ में अभियान के तहत नगर परिषद कुल्लू को शामिल किया गया है और बाद में यह अभियान जिलाभर में चलाया जाएगा।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को कम करने के लिए कुल्लू में की गई यह पहल कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान जिला में समग्र एक्टिव केस फाईडिंग अभियान चलाया गया था और लगभग पौने पांच लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी। इस अभियान को बड़ी सफलता मिली और यही कारण रहा कि जिला में कोरोना पाॅजिटिव के मामले अन्य जिलों की तुलना में काफी देर से आने शुरू हुए। उन्होंने कहा कि संचेतना एसीएफ से मिला-जुला अभियान है और सम्भवत कोरोना के प्रसार पर अंकुश लगाने में सहायक होगा।
उपायुक्त ने कहा कि संचेतना को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही आशा व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर दी है। आशा को पल्स आॅक्सीनेटर उपलब्ध करवाए गए हैं। अभियान के दौरान ये कार्यकर्ता घर-घर जा जाकर संभावित कोरोना केे मामलों का पता लगाएंगे।

60 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आॅक्सीजन लेवल की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का बड़ी आयु के लोगों और छोटे बच्चों को ज्यादा खतरा रहता है। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता अन्य नागरिकों में यदि खांसी, जुकाम, बुखार अथवा सांस लेने की समस्या जैसे लक्षण हों तो तुरंत से उन्हें चिकित्सक के पास जाने के लिए प्रेरित करेंगी।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि संचेतना का उद्देश्य केवल कोरोना के लक्षणों का पता लगाना ही नहीं, बल्कि लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी प्रदान करना भी है। लोगों को इस दौरान मास्क पहनने के तौर-तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना तथा अपने हाथों की हर समय सफाई रखने के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा। आशा वर्कर लोगों को होम आइसोलेशन की पुस्तिका व कोरोना से बचाव संबंधी आईईसी सामग्री लोगों को उपलब्ध करवाएंगी।
पायुक्त ने सभी लोगों से जिला प्रशासन के कोरोना से निपटने के इस प्रयास में अपना सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि संचेतना के तहत अपने घर परिवार के बुजुर्गों के आॅक्सीजन लेवल की अवश्य जांच करवाएं। किसी प्रकार के लक्षण यदि दिखाई दे तो तुरंत डाॅक्टर की सलाह लें। सतर्क रहें, सावधान रहें। मास्क का अच्छे से प्रयोग करें। बार-बार हाथ धोएं और अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।