दीवान राजा
कुल्लू। मेडिकल कॉलेजों में दाखिलों के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा यानि कि नीट 2020 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार देर शाम को घोषित किया जा चुका है । बीते 13 सितम्बर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें देश भर के 14.37 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में आनी उपमंडल की ग्राम पंचायत कुंगश के जमदा निवासी राकेश ठाकुर ने 720 अंकों में से 594 अंक हासिल करके क्षेत्र को गौरवान्वित किया है ।

उनका यह दूसरा प्रयास था जिसमें उन्हें सफलता मिली है ।
वहीं,ग्राम पंचायत पोखरी के पोखरी निवासी राहुल ठाकुर ने भी अपने पहले ही प्रयास में 584 अंक हासिल करके क्षेत्र का मान बढ़ाया है ।
14 मार्च 2003 को कुमत राम व कृष्णा देवी के घर जन्में राहुल का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना है जिसके लिए वह पूरी मेहनत करते रहें ।
राहुल ने अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय उत्कृष्ठ जमा दो विद्यालय कोठी जबकि जमा दो की पढ़ाई वीपीएस नित्थर से की है ।
