कोरोना अपडेटः प्रदेश में कोरोना से एक और मौत, टांडा मेडिकल काॅलेज में 35 वर्षीय व्यक्ति ने तोड़ा दम

0
5
सांकेति्क फोटो
सांकेति्क फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कांगड़ा/सिरमौर/हमीरपुर। प्रदेश में सोमवार को भी कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। 35 वर्षीय व्यक्ति टांडा मेडिकल काॅलेज में भर्ती था और वह नगरोटा बगवां के रहने वाला था। मृतक का टांडा मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा था लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था। वहीं प्रदेश में सोमवार को जिला कांगड़ा, सिरमौर और हमीरपुर समेत कोरोना के 34 नये मामले सामने आए है। जिला कांगड़ा में 12ए सिरमौर 15 और हमीरपुर में सात नए मामले आए हैं।

हमीरपुर जिले में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क के कारण पटलांदर क्षेत्र के गांव छैल के 32 वर्षीय व्यक्तिए इसी क्षेत्र के गांव बरोग के 27 वर्षीय व्यक्तिए हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 1 हीरानगर की 32 वर्षीय महिला और 2 वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गारली क्षेत्र के गांव कोटलू की 27 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। इनके अलावा बजरोल क्षेत्र के गांव भटलंबर की 78 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।