दीवान राजा
कुल्लू। आखिर साढ़े सात महीनों के लंबे अंतराल के बाद सोमवार से प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में एक बार फ़िर से रौनक लौट आई है । हालांकि अभी पूरी सावधानियों के साथ सिर्फ़ कक्षा नौवीं से बारहवीं व कॉलेज के छात्र छात्राओं की नियमित कक्षाएं आयोजित की जाएगी।
वहीं,आठवीं कक्षा तक के बच्चों को सभी और इंतज़ार करना पड़ सकता है ।
इससे पहले भी कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्र छात्राओं को स्कूल बुलाया गया था लेकिन उस दौरान नियमित कक्षाएं आयोजित करने के आदेश नहीं थे ,उस समय विद्यार्थी केवल मार्गदर्शन के लिए स्कूल आ सकते थे लेकिन अब सरकार द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार कक्षा नौवीं से बारहवीं और कॉलेज के छात्र छात्राओं की नियमित कक्षाएं सोमवार से आयोजित हो चुकी है लेकिन अभी भी अभिभावकों की सहमति लेकर ही स्कूल/कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा ।
सोमवार को जहां कुछ विद्यालयों में नाममात्र विद्यार्थी पहुँचे वहीं कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में अच्छा उत्साह देखने को मिला । आनी उपमंडल के तहत भी कई विद्यालयों में कई विद्यार्थी पूरी सावधानी के साथ स्कूल पहुंचें और अध्ययन कार्य किया ।
राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी में नौवीं से बारहवीं तक के कुल 272 विद्यार्थियों में से 146 स्कूल पहुंचें, राजकीय कन्या जमा दो में कुल 361 में से 48,राजकीय उत्कृष्ठ जमा दो विद्यालय कोठी में कुल 140 में से 90,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुछैर में कुल 95 में से 45,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खनाग में कुल 172 में से 37,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चवाई में 45 में से 45 छात्र छात्राएं स्कूल पहुंचे । इसके अलावा भी अन्य विद्यालयों में छात्र छात्राएं पहुंचे ।
जबकि जिन क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव केस हैं वहां फिलहाल अभी छात्र छात्राओं को नहीं बुलाया गया है । वहीं,राजकीय महाविद्यालय आनी में लगभग 850में से मात्र 50 छात्र छात्राएं ही कॉलेज पहुँचे ।
कॉलेज प्राचार्य डॉ० नरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी श्रेणी के फर्स्ट ईयर के छात्र छात्राएं सोमवार-मंगलवार,सेकंड ईयर के बुधवार-वीरवार जबकि थर्ड ईयर के शुक्रवार-शनिवार को कॉलेज आएंगे ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाए । वहीं,सोमवार को कुछ विद्यार्थी अभिभावकों की सहमति के बिना ही स्कूल,कॉलेजों में आये जिन्हें तुरन्त वापिस भेज दिया गया ।
राजकीय आदर्श जमा दो के प्रधानाचार्य अमर चौहान, राजकीय कन्या जमा दो के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चवाई के प्रधानाचार्य विद्या देवी ने कहा कि पहले दिन नियमित कक्षाओं को लेकर बच्चों में उत्साह दिखा । उन्होंने कहा कि बिना अभिभावकों की लिखित सहमति के किसी भी बच्चे को विद्यालय में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा । वहीं,जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित कोई व्यक्ति हो या बच्चे को खांसी,ज़ुखाम व बुखार जैसे लक्षण हो उन्हें भी विद्यालय में आने से मनाही की है ।
बता दें,नियमित कक्षाओं के लिए ज़ारी फरमान के तहत जहाँ स्कूल/कॉलेजों के परिसर को समय समय पर सेनिटाइज किया जा रहा है वहीं सामाजिक दूरी के नियमों ,मास्क पहनने व अन्य सावधानियों को भी बरता जा रहा है ।