श्री नारायण गौ सेवा संस्था ने रोहड़ू एसडीएम और डीएसपी कार्यालयं में भेंट किए गोबर से बने धूप-बाती 

0
6
अपने उत्पाद भेंट करते संस्था के पदाधिकारी
अपने उत्पाद भेंट करते संस्था के पदाधिकारी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
रोहड़ू। श्री नारायण गौ सेवा संस्था ने इस बार अनोखी पहल करते हुए गोबर से धूप, बाती बनाएं। इस काम में उन्हें सहयोग किया स्वयं सेवी सहायता समूहों की महिलाओं  ने। सोमवार को श्री नायारण सेवा संस्था ने रोहड़ू के एसडीएम और डीएसपी कार्यालयों में अपने बनाए उत्पाद गोमूत्र अर्क और धूप-बाती भेंट किए। इस वक्त एसड़ीएम रोहड़ू औ डीएसपी रोड़ू दोनों क्वांरटिन हैं। ये उत्पाद संस्था ने कार्यालय में उपस्थित स्टाफ को भेंट किया।  एसडीएम आफिस में प्रताप चौहान सुपरिडेंट और डीएसपी  आफिस में डीएसपी की रीडर को दिए।
गौशाला के संचालक भूपिंदर सिंह और गौशाला समिति के सदस्य आमोद चौहान ने दीपावली के अवसर पर गोबर से बने दिए, धूपबत्ती, और गौमूत्र अर्क भेंट किया। संस्था ने एसडीएम और डीएसपी रोड़ू दोनों अधिकारियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।  इसके बाद तहसीलदार चिड़गांव,और एसएचओ चिड़गांव जा कर गौशाला के संचालक भुपिंदर सिंह राणा, उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर,समिति सदस्य आमोद चौहान और नारायण सयम सहायत समूह की प्रधान ललिता ,सचिव आशु ठाकुर सदस्य कुमारी हेमलता ने गौवर से बने दिए और धूप बाती भेंट की।
संस्था ने बताया कि उनकी गौशाला में 30 पहाड़ी गौवंश है । यह सारा गौवंश सड़कों(बेसहारा पशु) से लाया गया है।इस गौशाला मे पंचगव्य औषधीय और खेती बागवानी में उपयोगी खाद और कीटनाशक बनाए जाते है । यह प्रदेश की एक मात्र गौशाला है जो किसी भी प्रकार के दान और सरकारी अनुदान  के बिना चलती है, गौशाला की मासिक आय बिना दूध बेचे पचास हजार के करीब है।