आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू। उपमंडल रोहड़ू व चिड़गांव में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली की बहुत ही दयनीय है। हर वक़्त अघोषित कट से पूरे रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र अंधेरे में होता है, वहीं इस कोरोना काल में स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है। बिजली के बार- बार कट लगने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है तो वहीं लोगो को अपने कामों के लिए सरकारी , गैर-सरकारी कार्यालयों व बैंकों में बिजली न होने के कारण लोगों को निराश हो कर वापस जाना पड़ता है। विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा है किअभी 7 नवंबर को विद्युत मंत्री सुख राम चौधरी ने रोहड़ू का दौरा किया था और गुम्मा-चिड़गांव में लगे बिजली प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया था।
यह भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/himalaya-drug-company-launches-now-teeth-forever-10-10-campaign/
उसके बाद हाटकोटी में प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने हिमाचल के लोगों को उत्तम किस्म की बिजली देने की बात की थी। विधायक ने पूछा कि क्या बार-बार या एक बारिश से बिजली गुल होने को उतम क़िस्म की बिजली कहा जाता हैं। मंत्री के दौरे से लोगो ने अपनेआप को ठगा सा महसूस किया है। विधायक ने कहा कि विशेष कर चिड़गांव क्षेत्र में वह लगातार बिजली के कट से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जिला शिमला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शमशेर ठाकुर , रविंदर रवि ,विजय चौहान, सुभाष सुघाटा, चैन राम, सुनील नेगी, बिशन लाल ने कहा कि बार-बार बिजली विभाग के अधिकारियों से इस विषय को लेकर वह लोग कई बार मिल चुके है लेकिन विभाग की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नही मिलता है।