आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ ने कहा है कि आज हिमाचल प्रदेश के किसी भी निजी ऑपरेटर ने हड़ताल में भाग नहीं लिया है। यहाँ ज़ारी एक बयान में संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा कि यह हड़ताल चालक परिचालकों द्वारा की गई थी। लेकिन निजी बस ऑपरेटरों ने इसमें कोई भाग नहीं लिया तथा जिन बसों में चालक परिचालक हड़ताल पर नहीं गए थे वह बसे निरंतर रूट पर दौडी लेकिन जिन बसो के चालक परिचालक हड़ताल पर गए वो बसे नहीं चली।
कई जगह पर निजी बसों की बर्फबारी और बारिश के कारण आवाजाही प्रभावित रही, यही कारण है कि शिमला में बसे कम संख्या में चली तथा पूरे प्रदेश में निजी बसें निरंतर चलती रही तथा कहीं भी निजी बस ऑपरेटरों ने हड़ताल में भाग नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के पुत्र द्वारा प्रदेश के चालकों परिचालकों को भड़काया जा रहा है और चालक परिचालक उनके बहकावे में आ गए हैं।
उन्होंने कहा है कि प्रशासन ने हड़ताल की सूचना के बावजूद भी निजी बस ऑपरेटर को कोई भी सुरक्षा प्रदान नहीं की तथा कई जगह पर चालकों परिचालकों ने निजी बसों को खाली करवाया और लॉन्ग रूट से शिमला आने वाली बसें शिमला नहीं पहुंच पाई तथा निचले हिमाचल की कई बसे डर के मारे बनूटी एवं घणाहट्टी में ही खाली करके वही खड़ी कर दी।