कोरोना का कहरः युवाओं को भी बना रही अपना शिकार, एक महीने में कम उम्र के 90 लोगों की कोरोना से मौत

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना से हर दिन दस से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौतें हो रहीं है जिनमें बुजुर्गों की सबसे ज्यादा गिनती है। लेकिन धीरे-धीरे अब कोरोना से युवाओं को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। पिछले एक महीने के अंदर ही कोरोना से 90 युवाओं की जान जा चुकी हैं जोकि गंभीर विषय बन गया है। कोरोना से मौत होने से लोगों में भी अब डर का माहौल बन गया है।

आंकड़ों के मुताबिक जिला शिमला में ही 200 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है। जिला मंडी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 150 पार हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा हैं कि जो लोग पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं या फिर आॅकसीजन का स्तर कम हैं उससे ज्यादातर मरीजों की मौत हो रही है।

अब सरकार ने फैसला लिया है कि जिला अस्पतालों में अगर किसी मरीज का ऑक्सीजन स्तर कम होता है तो उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 15 दिसंबर के बाद प्रदेश में स्थिति सामान्य होने के आसार हैं।