आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। बीते गुरूवार तक प्रदेश में जहां तेज धूप खिली रही तो वहीं शुक्रवार को राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए हैं और ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों यानि 12 और 13 दिंसबर को प्रदेश के ऊंचाई और मध्यम इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए जा रहे है। जिससे शीतलहर का प्रकोप भी जारी है। वहीं 14 से 16 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।