कोरोना अपडेटः प्रदेश में कोरोना से तीन लोगों ने तोड़ा दम, अब तक मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 801

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी/चंबा/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला मंडी और दूसरी कुल्लू जिला से है। जिन्होनें नेरचौक कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया है। जिला  कुल्लू के माहौल के बाड़ू गांव की 47 वर्षीय महिला की देर रात मौत हो गई। वहीं जिला मंडी के बालीचौकी की 68 वर्षीय महिला ने  देर रात ही दम तोड़ा है। चंबा में राजपुरा क्षेत्र के 58 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ेंः-   https://www.aadarshhimachal.com/it-department-people-aware-deal-increasing-cyber-crime-cases-lockdown/

    मौत की पुष्टि सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने की है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 49375 के पार पहुंच गया है। करीब 7251 सक्रिय मामले हैं। अब तक 41278 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। 801 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।