पंचायत चुनाव में डयूटी पर तैनात कर्मचारी की मौत हो जाने पर परिजनों को मिलेगा दस लाख रूपये मुआवजा

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं की चुनाव ड्यूटी के दौरान अगर किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती हैं तो उसके परिजनों को दस लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा हैं कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी किसी कारणवश मौत होती है तो उसके परिजनों का मुआवजा देने की व्यवस्था की गई है तथा इसी तरह यदि कोई कर्मचारी डयूटी के दौरान अपंगता का शिकार हो जाता हैं तो उसके लिए भी पांच लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा।  
आपकों बता दें कि पिछले चुनाव में चार कर्मचारियों की चुनाव के दौरान मौत हुई थी जिनके परिजनों को चुनाव आयोग की ओर से मुआवजा दिया गया था।