ग्रामीणों ने स्ट्रेचर पर 15 किलोमीटर उठाकर पहुंचाया 90 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को हाईवे तक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में अटल टनल बनने से अभी भी ग्रामीण लोग बर्फ गिरने से अपने घरोंमें बंद है। ग्रामीणों की समस्या का अभी भी हल नहीं हुआ है। बर्फबारी होने से चौखंग.नैनगार सड़क बंद होने से ग्रामीणों ने 90 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को 15 किलोमीटर स्ट्रेचर पर उठाकर हाईवे तक पहुंचाया। यहां से मरीज को वाहन से कुल्लू अस्पताल लाया गया। हालांकि मरीज की हालत में सुधार है। पट्टन घाटी के नैनगार गांव के टशी तंडुप पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं।

Ads

दो दिन पहले उन्हें खून की उल्टियां शुरू हो गईंए जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ गई। समीप के चौखंग गांव में तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को कुल्लू अस्पताल ले जाने को कहा। लेकिन बर्फ पड़ने से गांव का संपर्क मार्ग बंद हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मरीज को स्ट्रेचर में डालकर 15 किमी पैदल बर्फ पर उठाकर केलांग-उदयपुर हाईवे तक पहुंचाया।
मरीज के पोते शुभम ने बताया कि उन्हें घर से दादा के बीमार होने की सूचना मिली। वह कुल्लू से निजी वाहन लेकर लाहौल पहुंचे, लेकिन गांव को जाने वाली संपर्क सड़क बंद होने से वाहन हाईवे पर छोड़ना पड़ा।

सीएमओ लाहौल-स्पीति डॉ. पलजोर ने बताया कि उन्हें अभी तक बुजुर्ग मरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लोक निर्माण विभाग चिनाब डिवीजन के अधिशाषी अभियंता बीएस नेगी ने बताया कि मौसम खुलने के बाद घाटी की संपर्क सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।