अनारक्षित बम्टा पंचायत से पूनम डमाल ने प्रधान पद के लिए भरा नामांकन, एकमात्र महिला उम्मीदवार ने की समर्थन की अपील

0
2
अनारक्षित बम्टा पंचायत से एकमात्र महिला उम्मीदवार पूनम डमाल ने भरा नामांकन
अनारक्षित बम्टा पंचायत से एकमात्र महिला उम्मीदवार पूनम डमाल ने भरा नामांकन
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
चौपाल।  राजधानी के उपमंडल चौपाल की अनारक्षित बम्टा पंचायत से पूनम डमाल ने भी अन्य उम्मीदवारों के साथ प्रधान पद के लिए अपना नामांकन आज दाखिल कर दिया है। पूनम डमाल एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं, जिन्होंने प्रधान पद के लिए अपना नामांकन भरा है। एकमात्र महिला उम्मीदवार पूनम ने बम्टा पंचायत के लोगों से अपने लिए समर्थन में अपील की है।
पूनम ने कहा कि अगर वे जीतती हैं तो अपनी पंचायत को विकास के नए आयामों तक पंहुचाने के लिए अपने बेहतरीन प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि वे अपनी पंचायत से जुड़ी बिजली, पानी, सड़क व अन्य समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगी। उन्होंने अपने पंचायत के लोगों से सहयोग की अपील की है।