स्टेट बैंक खड़ापत्थर शाखा ने पंचायत, स्कूल व पीएचसी में बांटे एलपीजी हीटर्स

स्टेट बैंक खड़ापत्थर एलपीजी हीटर्स का वितरण करते हुए
स्टेट बैंक खड़ापत्थर एलपीजी हीटर्स का वितरण करते हुए

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

खड़ापत्थर। भारतीय स्टेट बैंक की खड़ापत्थर शाखा ने सोमवार को विभिन्न संस्थानों में एलपीजी हीटर्स का वितरण किया। बैंक की शाखा ने ग्राम पंचायत पराली, प्राथमिक पाठशाला खड़ापत्थर और प्राथमिक चिकित्सालय खड़ापत्थर में एलपीजी हीटर्स बांटे। ये वितरण शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने पंचायत प्रधान,  उप-प्रधान व सचिव,  मुख्याध्यापिका और चिकित्सा प्रभारी की मौजूदगी में यह वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें:  https://www.aadarshhimachal.com/poonam-damaal-filed-nomination-from-unreserved-bitta-panchayat-only-woman-candidate-appeals-for-support/

शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक हर साल  अपनी आय का कुछ हिस्सा सीएसआर एक्टीविटिज के तहत सामाजिक कल्याण में दान करता है। इसी उपलक्ष्य में इस दान वितरण का आयोजन किया गया। इन संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के इस कार्य की सराहना की गई और शाखा प्रबंधक खड़ा पत्थर का आभार व्यक्त किया गया।