कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एहतियात के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को किया मैक्स मोहाली शिफ्ट,

0
4
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को एहतियात के तौर पर मोहाली स्थित मैक्स अस्पताल शिफ्ट किया गया है। पिछले कल ही 86 वर्षीय वीरभद्र सिंह कोरोना की गिरफ्त में आ गए थे। जिसके बाद मंगलवार सुबह ही उन्हें मोहाली स्थित मैक्स अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/corona-growing-rapidly-instead-of-decreasing-in-uttarakhand-active-cases-7846/

उनसे पहले उनके बेटे व शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।वीरभद्र सिंह के पॉजिटिव होने के बाद उनकी निगरानी व देखभाल शिमला आईजीएमसी की एक टीम कर रही थी

हालांकि बताया जा रहा कि उनकी तबियत बिल्कुल ठीक है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें मैक्स अस्पताल शिफ्ट किया गया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही वीरभद्र सिंह ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।