आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट व कॉमर्स विभाग के चार बीबीए के छात्रों का चयन आईसीआईसीआई बैंक में यूनिट मैनेजर के रूप में हुआ। एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के प्लेसमेन्ट विभाग और रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार पाल ने बताया कि बैंक के वरिष्ठ मानव संसाधन प्रबंधक चंद्रिका गोस्वामी, जसप्रीत कौर, सुषमा शाह, मृणाल शर्मा, मंजू ने कैंपस ड्राइव रिजल्ट्स के तहत ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के बीबीए के अन्तिम सेमेस्टर के छात्रों को सुनहरा अवसर प्रदान किया।
बीबीए के चार छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा ली गई जिसके आधार पर अन्य प्रतिभागियों के बीच समूहों में परिचर्चा करवाई गई, इसके आधार पर देश भर से मेधावी छात्रों को साक्षात्कार के लिए चुना गया। देर शाम तक चली इस परीक्षा प्रक्रिया का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया जिसमें एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के चार छात्रों सुरेन्द्र, गौरव संधल, राधिका और रिगजिन चुस्किट का चयन हुआ है।
आईसीआईसीआई बैंक की वरिष्ठ मानव संसाधन प्रबन्धक चंद्रिका गोस्वामी ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार पाल को सूचित कर बताया कि इन छात्रों का चयन कर लिया गया है और बैंक की ओर से शानदार बार्षिक वेतन दिया जाएगा।
इस अवसर पर एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार पाल जो कि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट व कॉमर्स विभाग में विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर भी हैं, उनका मानना है कि बीबीए और एमबीए करने के पश्चात छात्रों के पास ढेरों जॉब के अवसर प्राप्त होते हैं चाहे सरकारी और निजी क्षेत्र में मानव संसाधन प्रबंधन सेवा हो, वाणिज्य सेवा या बैंकिंग सेवा, सभी क्षेत्रों में प्रबंधन से लेकर प्रसाशनिक सेवा में कड़ी मेहनत से जॉब हासिल की जा सकती है परन्तु इसमें बेहतर मार्गदर्शन और शैक्षणिक संस्थान की बेहतर भूमिका पर भी निर्भर करता है ताकि वे छात्रों को जॉब के योग्य बनाएं और जॉब क्रिएटर्स भी बनाएं। प्रो.अनिल कुमार पाल ने छात्रों की शानदार प्रदर्शन व सफलता पर छात्रों को संदेश दिया कि बैंकिंग सेवा वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है।
हर युवा बेहतर करियर के लिए बैंकिंग सेवाओं का चयन करता है, अच्छा वेतन, जॉब सेक्युरिटी व ढेरों अन्य सुविधाएं हैं जो युवाओं को आकर्षित करती हैं, इसलिए हर साल लाखों छात्र सरकारी और निजी बैंकों में जॉब के लिए आवेदन करते हैं, न सिर्फ छात्र बल्कि अभिभावक भी बैंकिंग सेवा के लिए प्राथमिकता देते हैं। छात्रोंकी सफलता पर एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ. रमेश चौहान ने छात्रों को बधाई व सुभकामनाएँ दी हैं।