आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहडू। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान रोहड़ू में 16 जून 2021 को कोविड 19 के बारे में आनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की मुख्य वक्ता आचार्य व मेडिकल ऑफिसर राजीव गांधी आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला डॉ शालिनी ठाकुर ने कोविड 19 से बचाव,उपचार ,जीवन शैली व योगा पर विस्तार से बताया जो कि बिंदुबार अति महत्वपूर्ण था।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य शशि शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हम भविष्य में भी करते रहेंगे। इस अवसर पर उदय चौहान प्रवक्ता फार्मेसी और अन्य कर्मचारी व अधिकारी भी उपस्थित रहे।और राजकीय बहुतकनीकी रोहड़ू और किन्नौर के छात्र एवं छात्राओं ने इस वेबिनार में भाग लिया। और विद्यार्थियों को कोविड 19 से बचाव और उपचार के बारे में उनको विस्तृत जानकारी दी गई और छात्रों द्वारा इस विषय पर पूछे गए प्रश्नों का जबाब दिया गया। इस वेबिनार का संचालन मनोज कुमार शुक्ला प्राध्यापक फार्मेसी राजकीय बहुतकनीकी रोहड़ू ने किया।