हमीरपुर: एक दिन में 10 हजार से अधिक वैक्सीनेशन का बनाया रिकाॅर्ड

0
5
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

हमीरपुर। जिला में मंगलवार को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का नया रिकाॅर्ड बना है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि मंगलवार को जिला में स्थापित किए गए 56 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 10,091 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 7285 लोग 18-44 आयु वर्ग के थे। इनके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1128 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई गई।

इसी आयु वर्ग के 68 लोगों को पहली खुराक लगाई गई। 45-59 आयु वर्ग के 1298 लोगों ने दूसरी खुराक और 240 लोगों ने पहली खुराक लगवाई। 85 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 7 हैल्थकेेयर वर्कर्स को भी वैक्सीन लगाई गई। उपायुक्त ने बताया कि इसके साथ ही जिला में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 2,92,391 तक पहुंच गया है