शिमला ननखड़ी में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो बागवानों की मौके पर ही मौत

0
27

शिमला: हिमाचल में सड़क हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, जिसमें लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला, शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी तहसील से है. जहां एक दर्दनाक हादसे दो बागवानों की मौके पर मौत हो गई है। दोनों बागवान अपने  घर लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरे पंजा नाले में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने हादसे का पता चलते ही ननखड़ी पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम ने पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया.

मृतकों की पहचान सतपाल ( 42 ) पुत्र मोहन लाल और नित्या नंद ( 38 वर्षीय) पुत्र केवल राम निवासी खडेला तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है। हादसे के समय सतपाल आल्टो कार (एचपी 06 बी-3071) चला रहा था. सुचना के अनुसार, दोनों बागवान जब कार में सवार हो कर घर लौट रहे थे. उसी दौरान खरेला के पास कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरे पंजा नाले में जा गिरी.

स्हाथानीय लोगों को हादसे का पता चलते हीननखड़ी पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई थी. रेस्क्यू मिशन शुरू कर बारिश के बीच दोनों शवों को पुलिस दल ने नाले से निकाला. पुलिस दल को जिसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.