VIRAL AUDIO: स्कूल के कंप्यूटरों की खरीद पर 20 प्रतिशत कमीशन की मांग करने पर प्रिंसिपल-लेक्चरर निलंबित

नाहन: सिरमौर जिला में स्कूल के लिए कंप्यूटर खरीद में प्रिंसिपल व लेक्चरर की ओर से 20 फीसदी कमीशन मांगने का मामला सामने आया है. जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए स्कूल लेक्चरर और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है.

Ads

मामला पांवटा साहिब के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला का है. जहां कंप्यूटर विक्रेता और स्कूल प्रवक्ता के साथ सेटिंग की बात कर रहे हैं और जल्द-जल्द से काम करने के लिए कहे रहें है, जिसका एक ऑडियो वायरल हुआ है. शिक्षा विभाग को जैसे ही मामले का पता चला तो टीम गठित करते हुए वह जांच में जुट गई. साथ ही ऑडियो को भी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा दिया.

इस मामले की जांच शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) कर्म चंद कर रहे हैं. गुरुवार को शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूल पहुंच इस करवाई को आगे बढ़ाया. वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने यह कार्रवाई अमल में लाई है. उपनिदेशक ने प्रधानाचार्य व शिक्षक के निलंबन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

बता दें कि, स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए एक कंप्यूटर विक्रेता से आठ लाख के कंप्यूटर तीन महीने पहले खरीदे गए थे. हालांकि, स्कूल में अभी तक कंप्यूटर इंस्टॉल नहीं हुए हैं, न ही कंप्यूटर विक्रेता को आठ लाख की राशि जारी की गई है. स्कूल के प्रधानाचार्य आरोपों को बेबुनियाद करार दे रहें है. अब वायरल ऑडियो की जांच पूरी होने के बाद ही पूरी सत्यता का पता चल सकेगा.