ऊना: ऊना ज़िला के उपमंडल हरोली के बाथड़ी में पंजाब हिमाचल के प्रवेश द्वार पर स्थानीय ग्रामीण जाम लगाकर टोल टैक्स का विरोध कर रहें है. ग्रामीणों का कहना है कि बहुत से लोगों के कारोबार और नौकरी करने के लिए हिमाचल आना होता है, ऐसे में उनके लिए रोजाना टोल टैक्स देना संभव नहीं है.
यह टोल बूथ भंगला गांव व उसके साथ लगते गांव के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है, उनका गांव पंजाब में है और उन्हें रोज किसी न किसी कार्य के लिए हिमाचल आना होता है. रोजाना टोल टैक्स बेरियर पर इनकी पर्ची काटी जाती है और इसी के चलते रोजाना टॉल नाके पर स्थानीय लोगों का पर्ची को लेकर विवाद भी होता है.
यह भी पढ़े: पत्नी राधिका ने फेसबुक पर लगाया दहेज प्रताड़ना के आरोप, पति आश्रय ने कहा- हैक हुआ है फेसबुक अकाउंट
स्थानीय लोग लम्बे समय से ऊना जिला प्रशासन से इस विवाद को सुलझाने के लिए संघर्ष कर रहे है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई अभीतक इस दिशा में कोई भी सकारात्मक कदम नही उठाए गया है. ऐसे में ग्रामीणों को अपनी मांग मंगवाने के लिए धरने का सहारा लेना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया की पहले भी ये टोल नाका यहीं था लेकिन इस से पहले वाले ठेकेदार ने स्थानीय ग्रामीणों को टोल टैक्स से राहत दे रखी थी लेकिन जब से ठेकेदार बदला गया है, तब से लगातार पर्ची काटी जा रही है. ऐसे में ग्रामीण धरने पर बैठे हैं और इस कारण दोनों तरफ का यातायात बाधित हो रहा है.
यह भी पढ़े: पुलिस और छात्र संगठनों के बीच धक्का-मुक्की, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के दौरान हुआ हंगामा