कांगड़ा: कांगड़ा के पुलिस थाना गगल के अंतर्गत इच्छी में एक 33 वर्षीय महिला की ज़हरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. मौके से घरवाले महिला को उपचार के लिए राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा ले गए लेकिन ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
महिला की पहचान 33 वर्षीय आशा कुमारी पत्नी राकेश कुमार निवासी कांगड़ा के पुलिस थाना गगल के अंतर्गत इच्छी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला की शादी 2014 में हुई थी. महिला की एक छह साल की बेटी है व एक आठ माह का बेटा है. महिला का पति पति राकेश कुमार धर्मशाला में एक होटल में कार्यरत है. वहीं परिवार में सास, जेठ और जेठानी है.
बता दें कि मृतक महिला का मायका पक्ष का कहना है कि आशा के ससुराल पक्ष वाले उसके साथ मारपीट करते थे, उन्हें संदह है कि महिला ने इसी चीज से परेशान होकर कहीं ज़हरीला पदार्थ खा लिया होगा.
कांगड़ा डीएसपी सुनील राणा व एसएचओ पुलिस थाना गगल मेहरदीन ने बताया की उक्त घटना की सुचना मिलते ही वह मौके पर पुलिस दल सहित पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई करने का मायका पक्ष को आश्वासन दिया है.