ठगी: देवभूमि में भगवान की नकली डोली बनाकर कर रहे थे वसूली, गांव वालों ने पकड़ कर बनाया मुर्गा

बिलासपुर: प्रदेश के बिलासपुर जिला में आस्था के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है, जहां  घुमारवीं क्षेत्र में श्रावण अष्टमी नवरात्रा मेले में जब नकली पंडित बनकर कुछ ठग नकली देवी माता की पालकी लेकर घूमते हुए वहां मेले में पहुंच गए. जहां गांव वालो को शक होने पर उन्होंने ने उक्त फर्जी पंडितों से माता की डोली के बारे में और जाने की कोशिश की तो उनका सच सामने आ गया. इस पर गांव वालों ने आक्रोशित होकर उन्हें मुर्गा बनाकर सड़कों पर घुमाया बल्कि यहीं नहीं उनके कपड़े उतरवाकर उनसे सभी लोगों के सामने माफी भी मंगवाई. जिसके बाद उन्हें पुलिस के सौंप दिया.

Ads

दरअसल मामला बिलासपुर जिले के घुमारवीं तहसील के तहत आने वाले गांव पन्याला का है. जहां करीब 10 से 12 युवा श्रावण अष्टमी नवरात्रों में माता की डोली लेकर पन्याला गांव में घूम रहे थे. इस दौरान ये सभी युवक गाड़ियों को रोक कर जबरन रुपए और सामान की मांग करने लगे. जिस पर स्थानीय लोंगों को उन पर संदह होने लगा और उन्होंने सभी युवकों से पूछताछ करनी शुरू कर दी. जिसके नतीजा यह निकला की वह सभी फर्जी हैं.

ग्रामीणों ने पुलिस को तत्काल सूचित कर मौके पर बुलाया और पूरा वाक्या बता दिया जिसके बाद पुलिस ने सभी ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह सभी युवक ऊना (अम्ब) जिले के रहने वाले हैं. जो इनोवा गाड़ी HP 19C 9859 में घूम रहे थे. पुलिस ने मौके से गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही सभी युवकों से थाना घुमारवीं ले जाकर जांच- पड़ताल की जा रही है.