आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए 30 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। कोरोना महामारी की समीक्षा के बाद शुक्रवार को सरकार ने इस बाबत निर्देश जारी किए। शिक्षकों और गैर शिक्षकों को पहले की ही तरह नियमित तौर पर स्कूलों में आना होगा। सरकार ने आवासीय स्कूलों को खुले रखने का फैसला लिया है। इन स्कूलों में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए बनाए गए एसओपी का पालन करना होगा। नियमों की अनदेखी करने वाले आवासीय स्कूलों के प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर 22 अगस्त तक स्कूल विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का फैसला लिया था। शुक्रवार को सरकारी अवकाश के दौरान मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूलों को खोलने को लेकर की गई समीक्षा बैठक के बाद दोबारा से स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए गए हैं। आवासीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले रखने के लिए तर्क दिया गया है कि अगर इन विद्यार्थियों को घरों में भेजा गया तो कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की आशंका बनी रहेगी। ऐसे में इन स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवासीय स्कूलों का लगातार औचक निरीक्षण करने का जिम्मा दिया गया है।