आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कृषि विभाग के बिक्री केंद्र टूटू ने बीते अप्रैल को एक किसान को एक्सपायरी डेट का फूलगोभी बीज बेच दिया । हैरत इस बात की है कि किसान ने भी फूलगोभी का बीज खरीदते वक्त एक्सपायरी डेट नहीं देखी । इस बारे अपनी व्यथा सुनाते हुए जुन्गा क्षेत्र की पंचायत बलोग के गांव नोंवा खाहल के देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि बीज की पनीरी रोपने के बाद जब गोभी के पौधे में फूल नहीं लगे तब गोभी बीज के पैकेट को ध्यान से पढ़ा जिसमें एक्सपायरी डेट अस्तूबर 2020 अंकित थी।
देवेन्द्र ने बताया कि उन्होंने बीेते अप्रैल माह के दौरान फूलगोभी का 200 ग्राम बीज का एक पैकेट तीन हजार रूपये में अप्रैल 2021 में कृषि बिक्री केंद्र टूटू से खरीदा गया । यह बीज वेलकम कंपनी का था । इस बीज से करीब साढ़े चार हजार फूलगोभी की पनीरी की पौध तैयार हुई थी । जिसे करीब साढ़े छः बीधा में रोपित किया गया था । देवेन्द्र ने बताया कि उन्हे उमीद थी फूलगोभी के उत्पादन से उनको करीब पांच लाख की कमाई होगी।
बताया कि गर्मी के मौसम में पानी की गंभीर समस्या के बावजूद भी उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत करके गोभी के पौधों का पालन-पोषण किया। परिणामस्वरूप गोभी के पत्ते काफी बड़े हो गए लेकिन किसी भी पौधे में गोभी का फूल नहीं लग पाया और फूलगोभी की समूची फसल उखाड़ कर फैंकनी पड़ी । देवेन्द्र ने बताया कि उनके अनुरोध पर कृषि एसएमएस मशोबरा डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने मौके पर जाकर खेतों का आंकलन किया और अपनी रिपोर्ट में बीज के खराब होने का ठीकरा वेलकम कंपनी पर फोड़ दिया ।
हिप्र किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप तंवर की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने इस बारे उप निदेशक कृषि से वेलकम कंपनी व विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई । डॉ. तंवर ने कहा कि सरकारी एजेंसी में लोगों को विश्वास होता है जिस प्रकार कृषि विभाग के ब्रिकी केंद्रो पर किसानों को एक्सपायरी डेट के बीज दिए जा रहे हैं किसानों के साथ यह बहुत बड़ा धोखा है । कृषि उप निदेशक डॉ. अजब नेगी ने बताया कि उनके पास इस बारे शिकायत मिली है और इसकी गहनता से जांच की जा रही है।