आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। यूको बैंक अंचल कार्यालय शिमला ने बुधवार को शिमला स्थित अंचल कार्यालय में हिन्दी दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस वर्ष 15 अगस्त को देश की आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश किया है | इस अवसर को भारत सरकार “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के रूप में हर्षोंल्लास से मना रहा है। इसी वजह से यूको बैंक ने इस बार हिन्दी दिवस/सप्ताह थीम “आज़ादी का अमृत महोत्सव–राजभाषा की महत्वपूर्ण यात्रा” रखा गया है।
आयोजन का आरंभ एस एस नेगी उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख यूको बैंक शिमला द्वारा समारोह के अतिथि संजय कुमार महाप्रबंधक यूको बैंक प्रधान कार्यालय कोलकाता और समारोह के मुख्य अतिथि भारत के जाने माने प्रसिद्ध कथाकार एस आर हरनोट उप महाप्रबंधक सेवा निवृत सूचना एवं प्रसार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम शिमला के स्वागत से की गई | समारोह में अन्य महानुभाव पी के शर्मा उपमहाप्रबन्धक एवं प्रभारी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हिमाचल प्रदेश, संजय जैन सहायक महाप्रबंधक एवं उप अंचल प्रमुख ने भी अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज़ की |
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर की गई, जिसके बाद यूको बैंक के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राजभाषा प्रतिज्ञा दिलवाई। कार्यक्रम में अंचल प्रमुख एवं उपमहाप्रबंधक एसएस नेगी ने अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि एस आर हरनोट अतिथि संजय कुमार महाप्रबंधक यूको बैंक प्रधान कार्यालय कोलकाता, एवं कार्यक्रम में आए सभी महानुभावों एवं आगंतुकों का स्वागत किया गया, उन्होने राजभाषा हिन्दी के महत्व को समझते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपना कार्य हिन्दी में करने के साथ-साथ हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए भी कहा गया।
अपने उद्बोधन में संजय कुमार उपमहाप्रबंधक यूको बैंक प्रधान कार्यालय ने सर्वप्रथम सभी यूकोजन को राजभाषा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाने सबसे बड़ा पुरस्कार “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” यूको बैंक प्रधान कार्यालय को प्राप्त होने पर सभी का आभार प्रकट किया और राजभाषा में अपना कार्य करने एवं अधिक से अधिक विस्तार एवं बोलचाल में उपयोग करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में संजय कुमार उपमहाप्रबंधक यूको बैंक प्रधान कार्यालय एवं अंचल प्रमुख एस एस नेगी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि “शिमला की शान” प्रसिद्ध कथाकार एस आर हरनोट को हिमाचल संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिए “यूको चंद्रधर शर्मा गुलेरी भाषा-सेतु सम्मान” से विभूषित एवं सम्मानित किया और उन्हे सम्मान स्वरूप भाषा-सेतु स्मृतिका भेंट की गई।
अपने संबोधन में प्रसिद्ध कथाकार एस आर हरनोट ने विस्तार से हिन्दी भाषा एवं क्षेत्रीय भाषा विशेषताओं का व्याख्यान किया और अपने अभिभाषण में हिमाचल प्रदेश के साहित्य, संस्कृति एवं पर्यावरण पर सभी को उत्साहित होकर कार्य करने एवं इसके संरक्षण एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए कहा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य पर उन्हें राजभाषा हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषा के स्वतंत्रता संग्राम से वर्तमान समय तक विविधता से पूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोकर रखने पर जनमानस की भाषा के वशिष्ठ योगदान का विस्तार से वर्णन किया गया और व्यवहारिक जीवन में आपने के लिए आग्रह किया।
हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत अंचल कार्यालय शिमला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में अंचल परिवार शिमला के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि महोदय एवं उपमहाप्रबंधक महोदय द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अमित रंजन वरिष्ठ प्रबन्धक, द्वितीय पुरस्कार आशीष माहना वरिष्ठ प्रबन्धक एवं तृतीय पुरस्कार हर्षवर्धन कत्तना प्रबन्धक को दिया गया और सांत्वना पुरस्कार अमृत कौर कश्यप वरिष्ठ प्रबन्धक एवं धर्म कीर्ति नेगी वरिष्ठ प्रबन्धक को प्रदान किया गया। कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजय कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक , द्वितीय पुरस्कार अमित रंजन वरिष्ठ प्रबन्धक वरिष्ठ प्रबन्धक एवं तृतीय पुरस्कार अंकुश चौहान प्रबन्धक को दिया गया |
कार्यक्रम के अंत में संजय जैन सहायक महाप्रबंधक एवं उप अंचल प्रमुख शिमला ने मुख्यातिथि समारोह के मुख्य अतिथि भारत के जाने माने प्रसिद्ध कथाकार एस आर हरनोट उप महाप्रबंधक सेवा निवृत सूचना एवं प्रसार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम शिमला, संजय कुमार महाप्रबंधक यूको बैंक प्रधान कार्यालय कोलकाता , एस एस नेगी उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख यूको बैंक शिमला , पी के शर्मा उपमहाप्रबंधक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हिमाचल प्रदेश एवं सभी मुख्य प्रबन्धक और ज्यूरी सदस्य के साथ- साथ समारोह में उपस्थित सभी माहनुभावों को धन्यवाद ज्ञपित किया गया और 14 सितम्बर के महत्व को बताते हुए राष्ट्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक धरोहर की संवाहिका हिन्दी के प्रति सम्मान एवं स्वाभिमान से राजभाषा हिन्दी में कार्य करने कहा गया |