किन्नौर: रामणी गांव में भीषण अग्निकांड की चपेट में कई घर, QRT टीम घटनास्थल के लिए रवाना

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

रामनी:  जिला किन्नौर के रामनी गांव में बुधवार दोपहर करीब दो बजे आग लगने की घटना सामने आई। आग की चपेट में गांव के सात-आठ घर आ चुके हैं जबकि स्थानीय लोग इस आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

अग्निकांड की सूचना मिलते ही जिला प्रशसान की क्विक एक्शन टीम मौके के लिए रवाना हो गई है साथ ही दमकल की गाड़ियां भी आगपर काबू पाने के लिए घटनास्थल की तरफ रवाना हो चुकी है।

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनी गांव में कुछ मकानों में आग लगी है। ग्रामीण इस आग पर काबू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं वहीं प्रशासन की तरफ से भी मौके पर आगजनी पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को रवाना किया गया है  ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके, ग्रामीणोंं के अनुसार अब तक 4 से 5 मकानो के जलने की सूचना मिली है।