मास्टर स्ट्रोक नहीं बैक फुट पर आई मोदी सरकार :- एन. के. पन्डित

0
3

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मण्डी । पत्रकारों से बात करते हुए राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन. के. पन्डित ने लगाए उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि अच्छा होता अगर मोदी सरकार ये फैसला पहले लेती जिस से ना तो किसानों का समय बर्बाद होता ना ही किसानों कि शहादत होती ! उन्होंने केंद्र कि मोदी सरकार और हिमाचल कि जय राम सरकार कि घेराबंदी करते कहा कि अब चाहे भाजपा कितने भी हथकंडे अपना ले अब भाजपा को अगर मोमबत्ती लगा कर भी ढूंढेंगे तो भी भाजपा कहीं भी नज़र नहीं आएगी क्योंकि गपोड़ शंख है भाजपा सरकार ! पन्डित ने कहा कि जिस तरह भाजपा ने संसद में कानून पास किया था ठीक उसी प्रकार लोकसभा में कानून बनाकर रद्द करके महामहिम राष्ट्रपति कि मोहर लगाई जाये !

राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने भाजपा पर आरोपों कि बौछार करते हुए कहा कि किसानों कि असल मांग तो एमएसपी गारंटी कानून बनाने कि है जिसे कि मोदी सरकार टाल मटोल कर रही है ! उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के माफ़ी मांगने वाले बयान पर केवल इतना कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि असल में जब एमएसपी कानून बनेगा तभी किसान देश के प्रधानमंत्री को माफ़ करेंगे ! एन के पन्डित ने जय राम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल सरकार तो मोदी के इशारों पर ही नाचती है उन्होंने कहा कि मालूम नहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकार चला रहे हैं या सर्कस ?

एन के पन्डित ने मण्डी में मीडिया से बात करते हुए चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो कांग्रेस पार्टी ने आपको चारों खाने चित किया है अब वो दिन दूर नहीं जब आप 68 खाने चित होंगे ! उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल का जबाब देते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आपको अभी चुनाव में एक खुराक मिली है जीरो वाली असल डोज़ तो 2022 में मिलेगी आप दहाई के यानि 10 का आंकड़ा भी छू नहीं सकते क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने आपको बुरी तरह घेर रखा है कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीतेगी अब आपके कोई भी हथकंडे चलने वाले नहीं है ! अब मुख्यमंत्री जी आपकी सरकार तो कुछ महीनों कि मेहमान बनकर बैंटलेटर पर है आखिर कितने दिन वैसाखियों के सहारे ये लंगड़ी अंधी गूंगी बेहरी सरकार रेंगती रहेगी !

 

एन के पन्डित प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश “!