लिखित आश्वासन के बाद एबीवीपी ने तोड़ा क्रमिक अनशन

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सोलन की इकाई धर्मपुर द्वारा पिछले पांच दिनों से महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चली क्रमिक भूख हड़ताल चल रही थी। इकाई के कार्यकर्ताओं का मानना था कि जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी और इसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन व प्रदेश सरकार रहेगी।

इसी बीच आज कसौली एसडीएम डॉ संजीव धीमान ने लिखित तौर पर धर्मपुर इकाई के कार्यकर्ताओं को दिया है कि अगले चार माह में धर्मपुर महाविद्यालय का निर्माण कर दिया जाएगा एवं नया सत्र धर्मपुर महाविद्यालय के स्थायी परिसर में ही लिया जाएगा। इसी के साथ धर्मपुर महाविद्यालय के डायरेक्टर ने चार अन्य कमरों की सुविधा भी प्राप्त करवाई है, जिससे छात्र-छात्राओं को कक्षा लगाने में आसानी होगी।
विद्यार्थी परिषद धर्मपुर इकाई के कार्यकर्ताओं की क्रमिक भूख हड़ताल जिला

उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी द्वारा भंग की गई।
विद्यार्थी परिषद पूर्व में रहे जिला संयोजक पवन शर्मा ने बताया कि पहले भी सरकार ने झूठे आश्वासन दिए हैं परंतु अगर इस बार भी इसी तरह के झूठे आश्वासन दिए गए तो प्रदेश सरकार के साथ-साथ महाविद्यालय प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना होगा।