दभोटा के समीप भीषण हादसा, 2 की मौत 3 घायल

0
5

आदर्श हिमाचल सोलन

 

नालागढ़: दभोटा मार्ग पर नसराली सत्संग घर के समीप एक भीषण सड़क हादसे में दो वाहन चालकों की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका नालागढ़ व रोपड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 

इस भीषण सड़क हादसे के दौरान दो ट्राले सड़क में पलट गए और रोड जाम हो गया। पुलिस को वाहनों की आवाजाही सुचारू करने के लिए कड़ी मशक्त करनी पड़ी। मौके पर पहुंची नालागढ़ पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों का उपचार चल रहा है।

 

पुलिस में दर्ज ब्यान में शुभम कंवर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी राजपुरा नालागढ़ ने बताया कि वह तारकोल प्लांट में काम करता है। मंगलवार करीबन 12 बजे जैसे ही यह नसराली सत्संग भवन के करीब पहुंचा तो तभी एक ट्राला नंबर पीबी-23ई-5881 ढाणा की तरफ से उतराई में तेज रफ्तारी से आया और पिकअप नंबर पीबी-10डीएम-8870 को सामने से टक्कर मारते हुए घसीटता हुआ ले गया और पिकअप काफी दूर जाकर खेत में गिरी।

 

उतराई उतर रहे तेज रफ्तार ट्राले ने एक मोटर साइकिल को चपेट में लेते हुए आगे एक और ट्राले नंबर पीबी-12वाई-2584 करे टक्कर मारी और उस ट्राले का अगला हिस्सा टूटकर खेत में गिरा। जिसके बाद यह तेज रफ्तार ट्राला सड़क में पलट गया।

 

हादसे के बाद मौके पर लोग इकट्ठे हो गए और लोगों ने ट्रालों व पिकअप से घायलों को बाहर निकाला। पिकअप चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाकी सभी घायलों निजी वाहनों के माध्यम से उपचार के लिए नालागढ़ व रोपड़ अस्पताल भेजा गया।

 

हादसे में पिकअप चालक मनप्रीत सिंह (25) पुत्र करनैल सिंह निवासी मौहीकलां, तहसील राजपुरा जिला पटियाला व अशोक कुमार (34) पुत्र शालीराम निवासी गांव भुवानी, तहसील सरकाघाट की मौत हो गई। जबकि दिनेश कुमार (32) पुत्र प्यारे लाल निवासी आनंदपुर साहिब, जिला रोपड़, नरेंद्र कुमार (35) पुत्र प्यारे लाल निवासी असमनपुर, तहसील आनंदपुर साहि, जिला रोपड़ व अंग्रेज सिंह (41) पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी गांव धर्मकोट, जिला मोघा, पंजाब गंभीर रूप से घायल हैं।

 

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि नालागढ़ पुलिस ने हादसे की संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जबकि हादसे में घायल 3 वाहन चालकों का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क में पलटे ट्राले को हटवाकर रोड को आवाजाही के लिए सुचारू किया।