बड़ा हादसा: ऊना के टाहलीवाल की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, छह कामगारों की जिंदा जलकर मौत

12 मजदूर झुलसे, उपचार के लिए भेजे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के टाहलीवाल की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में करीब छह कामगारों की जिंदा जलकर मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं।  मौके पर बुरी तरह झुलसे हुए शव भी मिले हैं। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है।

 

हादसे में घायल 12 मजदूरों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

एसपी ऊना अरिजीत सेन ने बताया कि टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत बथरी के पास गुरपाला में एक पटाखा पैकिंग फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली है। मौके का मुआयना किया गया हैं। आग लगने के कारणों की जांच की।जाएगी।

एसपी ने बताया कि 6 लोगों की मौत हो गई है और करीब 12 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है।