शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

0
5
 आदर्श हिमाचल ब्यूरो ,
कुल्लू । शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जरड़ के सौजन्य से आश बाल विकास केन्द्र अखाड़ा में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित 15 दिवसीय समावेशी शिाक्षा एवं थैरेपी शिविर आज सम्पन्न हो गया। शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए आश बाल विकास केन्द्र आशा की एक किरण है। उन्होंने बेहतरीन प्रयासों के चलते उम्मीद की किरण जगाने के लिए आश केन्द्र के संचालकों तथा दिव्यांग बच्चों सहित उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा सांफिया फाउंडेशन के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित हुआ है तथा आश बाल विकास केन्द्र को अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रांगण में स्थापित किया जाएगा जहां पर जिला कुल्लू के सभी दिव्यांग बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। सांफिया द्वारा व्हील थैरेपी गतिविधियों को जिला कुल्लू के दूर-दराज क्षेत्रों तथा गांवों में चलाकर दिव्यांग बच्चों तथा लोगों को घर  द्वार पर थैरेपी की सेवा व सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आश केन्द्र के लिए सीएसआर के माध्यम से गाड़ी का प्रबंध किया जाएगा ताकि जिला के प्रत्येक गांव में ऐसे सभी दिव्यांग बच्चों तथा लोगों को सुविधा मिल सके।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि निश्चितत तौर पर ऐसे दिव्यांग बच्चों के साथ माता-पिता को समय व्यतीत करना एक बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है। इन बच्चों को सहारा मिले तथा वे बेहतर जीवन-यापन कर सकें इसके लिए हम सब को मदद एवं सहायता के लिए आगे आना चाहिए।
थैरेपिस्ट तथा स्पेशल शिक्षक दिव्यांग बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने तथा समाज में उन्हें विकास की मुख्य धारा के साथ जोड़ने की दिशा में अच्छा कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर प्रत्येक वर्ग की चिंता करते हैं तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को सहारा मिले इसके लिए सहारा योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत हर आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व दिव्यांग लोगों  को प्रति माह 3 हजार रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। ऐसे लोगों को सहारा योजना के अंतर्गत औपचारीकताएं पूर्ण कर लाभ उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि माता-पिता ऐसे दिव्यांग बच्चों को जो स्वयं को अच्छा महसूस करते हों, स्कूल में भेजें जहां पढ़ाई के साथ दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों के साथ उठ-बैठकर बहुत सी गतिविधियों को सीखते हैं जो उनक लिए अति आवश्यक है।इससे वह बच्चों के बीच जाकर प्रसन्न रहेंगे तथा स्वयं को अकेला भी महसूस नहीं करेंगे।  मुख्यातिथि ने थैरेपी शिविर में आए 25 दिव्यांग बच्चों तथा उनके अभिभावकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जरड़ की ओर से आने- जाने का किराया तथा दैनिक भत्ता की नक्द राशि अपने कर कमलों से प्रदान की।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने दिव्यांग बच्चों के संग होली भी खेली तथा सभी हो होली की बधाई भी दी। उन्होंने आश केन्द्र में आयोजित की जा रही गतिविधियों का गहनता से निरीक्षण भी किया तथा कहा कि इसे और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने दिव्यांग बच्चों तथा उनके अभिभावकों के साथ बातचीत भी की। अभिभावकों ने आश केन्द्र द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं तथा सेवाओं की सराहना की जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने आश केन्द्र को बधाई दी। आश केन्द्र द्वारा दिव्यांग बच्चों को लेकर चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर आधारित एक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यह शिििर 15 दिन तक चलाया गया  जिसमें 50 दिव्यांग बच्चों तथा उनके अभिाभावकों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों को फिजियो थैरेपी, स्पीच थैरेपी तथा आक्यूपेशन थैरेपी की सुविधाएं व सेवाएं प्रदान की गई। इस कार्यक्रम को दो चरणों में सम्पन्न किया गया जिसका पहला चरण 4 मार्च से 11 मार्च तथा दूसरा चरण 12 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित किया गया।
आश बाल विकास केन्द्र की निदेशक डा. श्रुति भारद्वाज ने बताया कि केन्द्र में थैरेपी के लिए जिला कुल्लू के 250 दिव्यांग बच्चे पंजीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आश केन्द्र द्वारा विशेष रूप से सक्षम बच्चों के बेहतर उपचार व सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्हें आरंमिक आयु में पंजीकृत करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उन्हें समय पर उपचार प्रदान कर सक्षम बनाया जा सके।
आश बाल विकास केन्द्र के कार्यक्रम प्रबंधक बीजू ने भी मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा केन्द्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अमिता सूद, नगर परिषद कुल्लू के पूर्व पार्षद तरूण बिमल, आश केन्द्र की निदेशक डा. रेखा ठाकुर, गौरव भारद्वाज, सौरभ भारद्वाज, लोकेश कौंडल, प्रवक्ता चमन प्रकाश सहित आश केन्द्र का स्टाफ तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
-0-