भारत को मिलेगा पहला जनोसाइड म्यूजियम, कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पहल

0
3

भोपाल: कश्मीर फाइल्स फिल्म की रिलीज ने देश में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को ज्वलंत मुद्दा बना दिया है। एक ओर इस नरसंहार को स्वीकार करने की बहस चल रही है तो दूसरी ओर राजनीति पर भी इसका रंग चढ़ चुका है। जहां भाजपा और कुछ राजनीतिक दल इसे एक त्रासदी बता रहे हैं तो वहीं कुछ दूसरे राजनीतिक दल इसे प्रोपेगेंडा भी बता रहे हैं। जो भी हो मगर इसने राष्ट्रीय राजनीति में जगा देती है और अब इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पहल पर मध्यप्रदेश में भारत का पहला जनोसाइड म्यूजियम बनाने की चर्चा चल रही है।

विश्व भर में जनोसाइड म्यूजियम

भारत में जनोसाइड म्यूजियम एक नई प्रकार की प्रथा की शुरुआत है हालांकि विश्व भर में जनोसाइड म्यूजियम है जो इतिहास में हुई बड़ी दर्दनाक त्रासदी के साक्ष्य जो कर अंतरराष्ट्रीय की याद लोगों में जिंदा रखने का काम कर रहे हैं अब भारत में भी जनोसाइड म्यूजियम बनाने की बात चल रही है जिसमें कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार से लोगों को इस त्रासदी के प्रति जागरूक किया जाएगा,
हालांकि देश में अनेकों ऐसी दुखद ट्रांस दिया है जिन्होंने मानवता को झकझोर कर रख दिया। कहा जाता है अपने इतिहास को जाने बिना अपने भविष्य को उज्जवल नहीं किया जा सकता और मानवता के साथ हुए ही दुखद घटना है हमें भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का बल देती है